Bajaj Avenger Street 160 बाइक हुई महंगी, जानें नया दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Bajaj Avenger Street 160 BS6 Prices Increased

देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने भारतीय बाजार में Bajaj Avenger 160 Street की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस बाइक को खरीदने के लिए पहले से ज्यादा ढ़ीली करनी होगी।

Bajaj ने पिछले महीने अपनी सभी बीएस6 बाइक को वेबसाइट पर अपडेटेड किया था, जिनकी कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा थी। अब बीएस6 लागू होने के एक महीने बाद बजाज ने एक बार फिर अपनी ज्यादातर बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है।


पिछली बार जब कम्पनी ने बाइक की कीमत बढ़ाई थी तब Avenger Street 160 और Dominar 250 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन इस बार कम्पनी ने Avenger Street 160 के दाम बढ़ाने का फैसला किया।

इंजन और पावर

कम्पनी ने Bajaj Avenger 160 Street में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 14.8 की पावर और 7000 Rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 130 mm फॉर्क ट्रैवल के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिए गए है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक (ABS) और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Avenger 160 Street की लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806 mm, ऊंचाई 1070 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, व्हीलबेस 1490 mm, कर्ब वेट 154 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है।


बजाज एवेंजर 160 एक क्रूजर बाइक है । इस सेगमेंट में इसका मुख्य रूप से मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर से है। एवेंजर की इस प्राइस रेंज में यामाहा एफजेड-एस एफआई वी3, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बाइक भी उपलब्ध हैं।

कीमत

Bajaj Avenger 160 Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94,893 रुपये हो गई है। भारत में इस बाइक की कीमत में 1,216 रुपये का इजाफा किया गया है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट160, एवेंजर बाइक्स की सीरीज में सबसे लेटेस्ट मॉडल है। इसे लॉन्च हुए लगभग एक साल हो चुका है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)