कल लॉन्च होगी टाटा नैनो से भी सस्ती गाड़ी ‘बजाज क्यूट’

  • Follow Newsd Hindi On  
कल लॉन्च होगी टाटा नैनो से भी सस्ती गाड़ी 'बजाज क्यूट'

अगर आप भी बजाज क्यूट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है की आपका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि बजाज क्यूट भारत में कल यानी कि 18 अप्रैल 2019 को लॉन्च की जाएगी।

देश की क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट की इस पहली गाडी को सड़क और परिवहन मंत्रालय से भी बाजार में उतारने की मंजूरी मिल चुकी है।


बजाज क्यूट में 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा। खास बात ये है कि इसे सीएनजी से भी चलाया जा सकेगा। बजाज की क्यूट पेट्रोल मोड पर 13 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगीजबकि सीएनजी मोड में 10.98 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। बजाज क्यूट की लंबाई 2752 एमएम होगी। इसका वज़न 451 एनएम होगा। इस में मोटरसाइकिल की तरह 5-स्पीड सिक्वेंशल गियरबॉक्स मिलेगा।


इसके प्राइस की बात करें तो बजाज क्यूट का प्राइस दो लाख रूपए के आसपास हो सकता है। कीमत के मामले में यह टाटा नैनो से भी सस्ती ये गाड़ी पैसेंजरस को थ्री-व्हीलर रिक्शा से ज्यादा सुरक्षित रखने में सक्षम होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)