BN-Y vs EN-Y, Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश-Y बनाम इंग्लैंड-Y Tri-Series 2019 में प्लेइंग 11

  • Follow Newsd Hindi On  
BN-Y vs EN-Y, Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश-Y बनाम इंग्लैंड-Y Tri-Series 2019 में प्लेइंग 11

इंडिया यूथ, इंग्लैंड यूथ और बांग्लादेश यूथ के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए दूसरा यूथ वनडे सोमवार को खेला जाएगा। जिसमें इंग्लैंड यूथ और बांग्लादेश यूथ की टीमें न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।

पहले यूथ वनडे में भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को आसान मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 204 रनों का स्कोर बनाया। कार्तिक त्यागी और रवि बिशनोई ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए यशसवी जायसवाल के 78 रनों के साथ भारत यूथ ने 10 ओवर पहले ही मैच जीत लिया।


Bangladesh Y Vs England Y मैच से जुड़ी जानकारी

कहाँ होगा मैच: New Road, Worcester

कब होगा मैच: 22th July, 3:30 PM IST


BN-Y vs EN-Y Dream11 suggestion

बांग्लादेश यूथ / Bangladesh Y: प्रान्तिक नवरोज नबील, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, अकबर अली (विकेटकीपर), शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, महमूदुल हसन, परवेज हुसैन एमोन, ऋषद हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, अभिषेक दास, दंजीम हसन साकिब, शाहीन आलम, शरीफुल इस्लाम।

इंग्लैंड यूथ / England Y: डैन मूसली, टॉम क्लार्क, जैक हेन्स, लुईस गोल्ड्सवर्दी, जॉर्ज हिल, जॉर्ज बाल्डर्सन (कप्तान), फिनेले बीन (विकेटकीपर), केसी एल्ड्रिज, ब्लेक कलन, हमीदुल्ला कादरी, जेम्स टेलर, जैक मॉर्ले, डोमिनिक लीच, निक किम्बर , जॉय एविसन, जॉर्डन कॉक्स, बेन चार्ल्सवर्थ।

संभावित प्लेइंग इलेवन / Expected Playing XI

बांग्लादेश यूथ: प्रान्तिक नवासे नबील, महमूदुल हसन जॉय, शमीम हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, अकबर अली, तंजीद हसन, शाहीन आलम, अभिषेक दास, शरीफुल इस्लाम।

इंग्लैंड यूथ: डैन मूसली, टॉम क्लार्क, फिनेले बीन (विकेटकीपर), जॉर्ज बाल्डर्सन (कप्तान), जैक हेन्स, लुईस गोल्ड्सवर्थी, जॉर्ज हिल, कैसी एल्ड्रिज, ब्लेक कलन, हमीदुल्ला कादरी, जेम्स टेलर।


Pro Kabaddi 2019, JAI vs MUM Dream11: यू मुम्बा से जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला आज, जानें ड्रीम11 टीम व अन्य बातें

ICC World Twenty20 qualifier, Asia 2019; NEP vs QAT Dream11: नेपाल बनाम क़तर प्लेइंग 11

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)