बैंको के महाविलय के खिलाफ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 27 मार्च से तालाबंदी का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
बैंको के महाविलय के खिलाफ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 27 मार्च से तालाबंदी का ऐलान

पीएसयू बैंकों (PSU Banks) के महाविलय के विरोध में बैंक यूनियनों द्वारा 11 मार्च से तीन दिवसीय बैंक हड़ताल को वापस लेने के बाद, दो यूनियनों ने 27 मार्च को बैंक हड़ताल करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 पीएसयू बैंकों को चार बड़े बैंकों में विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी है। बैंकों का ये विलय अगले महीने 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।

इसके बाद गुरुवार को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए- AIBEA) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (AIBOA) ने 27 मार्च को बैंकों में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि उनकी यूनियन ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ 27 मार्च को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।


बता दें कि यूनियनों का यह भी कहना है कि अगर उनकी ​मांगों को नहीं माना गया तो वे 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन देशव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। उनकी मांगों में 10 पीएसयू बैंकों के प्रस्तावित विलय को रोकना, आईडीबीआई बैंक का निजीकरण, बैंकिंग सुधारों का रोलबैक, बेड लोन की वसूली और जमा पर ब्याज दर में वृद्धि शामिल हैं।

हड़ताल की वजह से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर ये हड़ताल होती है तो बैंकों की इस महीने के आखिर में 3 तीन की छुट्टी हो जाएगी। 27 मार्च को हड़ताल होगी, 28 मार्च को चौथा शनिवार है और 29 मार्च को रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी। मार्च के अंत में अगर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो यह इस साल अब तक की तीसरी बैंक हड़ताल होगी। इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद के दौरान बैंक यूनियनों मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था। इसके बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को भी बैंकों में हड़ताल रही।

इन बैंकों का होगा विलय

सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक, कोऑपरेशन बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के महाविलय के लिए तय एक अप्रैल 2020 की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है। बता दें पिछले साल अगस्त में मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का फैसला किया था। योजना के मुताबिक यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा।



Bank Holidays in March 2020: मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)