Bank of Baroda Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 35 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank of Baroda Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 35 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने नोटिफिकेशन जारी कर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो गई है और 2 अगस्‍त तक इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बैंक के 35 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर भर्ती होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा स्‍केल II और स्‍केल III में स्‍पेशिलिस्‍ट ऑफिसर की भर्ती करेगा, जैसे कि आईटी मैनेजर, सीनियर आईटी मैनेजर।


यहां देखें वैकेंसी संबंधित अधिक जानकारी :

कुल पदों की संख्या : 35

पदों के नाम व विवरण : मैनेजर आईटी (यूनिक्स एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (विंडो एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (ओरेकल एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (SQL एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजर आईटी (सॉफ्टवेर डेवलपर),मैनेजर आईटी (मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर वेब स्फीयर) और (मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर वेब लॉजिक), मैनेजर आईटी (ETL डेवलपर), मैनेजर आईटी डाटा सेंटर एडमिनिस्ट्रेशन- बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम),मैनेजर आईटी (फिनाकल डेवलपर), सीनियर मैनेजर-आईटी (सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर), सीनियर मैनेजर-आईटी (ETL डेवलपर), सीनियर मैनेजर-आईटी (सॉफ्टवेर डेवलपर), सीनियर मैनेजर-आईटी (फिनाकल डेवलपर)

शैक्षणिक-योग्यता: बीटेक/बीई, एमसीए, बीसीए डिग्री हो वे आवेदन करने के योग्य हैं।

आयु-सीमा : 25 से 32 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट)


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, सायकोमेट्रिक टेस्ट एवं पद के अनुसार अन्य उपयुक्त टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथि

आप 2 अगस्त 2019 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन विवरण में सुधार करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2019 है। आवेदन पत्र प्रिंट करने की आखिरी तारीख भी 17 अगस्त 2019 ही है। वहीं आप 2 अगस्त ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार https://www.bankofbaroda.in/career-detail.htm#tab-18 पर आवेदन कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)