खुशखबरी: हिंदी-अंग्रेजी के साथ अब 13 स्थानीय भाषाओं में भी होंगी बैंकिंग परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अब से बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त स्थानीय भाषाओं में भी होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को इस बाबत ऐलान किया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि दक्षिण भारत राज्यों के सांसदों ने मांग रखी है कि बैंक भर्ती की परीक्षा स्थानीय भाषाओं में भी कराई जाए। उनकी मांग को मान लिया गया है।

बता दें, गुरुवार को राज्यसभा में शून्य काल के दौरान सबसे पहले ये मुद्दा कांग्रेस के सांसद जी सी चंद्रशेखर ने उठाया था। उन्होंने कन्नड़ भाषा में बोलते हुए कहा “भारतीय बैंकिंग सेवा परीक्षा और अन्य भर्ती परीक्षाएं स्थानीय उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ स्थानीय भाषा में आयोजित होनी चाहिए है। जिसकी वजह से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को आसानी हो।”


जी सी चंद्रशेखर द्वारा उठाये गए मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि लोकसभा के सांसदों ने भी इस मुद्दे पर बैठक की थी। उन्होंने आश्वसान दिया था कि इम मामले में वह कोई न कोई कदम उठाएगी। वहीं आज उन्होंने ऐलान किया अब 13 स्थानीय भाषाओं में भी बैंकिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें, बैंकिंग परीक्षाओं परीक्षा का आयोजन सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया जाता रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)