बैंक दे रहे हैं एक ही कार्ड में डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा, जानें कैसे कर पाएंगे उपयोग

  • Follow Newsd Hindi On  
बैंक दे रहे हैं एक ही कार्ड में डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा, जानें कैसे कर पाएंगे उपयोग

पेमेंट के डिजिटल माध्यम का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। समय की बचत और आसान प्रक्रिया के कारण ज्यादातर लोग इन डिजिटल माध्यम का चयन करते हैं। पेमेंट वॉलेट की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब बैंक भी ग्राहकों के लिए डेबिट-क्रेडिट के नए- नए ऑफर पेश कर रहे हैं। अब कुछ बैंक अपने ग्राहकों को ऐसे कार्ड देने जा रहे हैं जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों का काम करेंगे।

कहा जा रहा है की अगर ग्राहक ज़्यादा कार्ड नहीं रखना चाहते तो यह एक कार्ड आपके लिए डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड का काम करेगा। बता दें कि कार्ड का एक साइड डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा, वहीं दूसरी साइड में क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा होगी।


यूनियन और इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को इन कार्ड की सुविधा दे रहे हैं। यूनियन बैंक ने नवंबर में यह कार्ड लॉन्च किया जिसका नाम ‘कांबो’ रखा गया वहीं इंडसइंड बैंक ने अक्तूबर में ‘ड्युओ’ नाम से यह कार्ड लॉन्च किया। इस सुविधा के लिए यूनियन बैंक ने रुपे कार्ड से और इंडसइंड बैंक ने वीजा से समझौता किया। कहा जा रहा है कि दूसरे बैंक भी ग्राहकों के लिए इन कार्ड की सुविधा जल्द देने वाले हैं।

कैसा होता है यह कार्ड?

  • इस कार्ड में दो चिप और दो मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है।
  • एक साइड में डेबिट कार्ड की डिटेल होती है।
  • दूसरे साइड पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी होती है।

ड्यूल कार्ड पर इंडसइंड बैंक का कहना है कि ड्युओ कार्ड से ग्राहकों का झंझट कम होगा। कार्ड के लिए एक ही स्टेटमेंट बनेगा। ग्राहक दोनों कार्ड की खरीदारी का लेखाजोखा देख सकेंगे। अलग-अलग खरीदारी के बावजूद दोनों के रिवॉर्ड प्वाइंट भी एक साथ जुड़ेंगे और रिडीम करने के दौरान ग्राहक ज्यादा बेहतर लाभ ले सकेंगे।


बता दें कि इस कार्ड पर ग्राहकों को ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। रिवार्ड प्वाइंट डेबिट या क्रेडिट की किसी भी खरीदारी में उपयोग होंगे। इंडसइंड बैंक क्षतिपूर्ति बीमा की सुविधा भी देता है कार्ड खो जाने पर बैंक किसी धोखाधड़ी के लिए तीन लाख रुपये की क्षतिपूर्ति का बीमा भी करता है। यानी अगर कार्ड खो जाने पर कोई इससे खरीदारी कर लेता है तो इसकी तीन लाख रुपये तक की भरपाई बैंक करेगा। हालांकि कार्ड खो जाने की जानकारी तुरंत आपको बैंक को देनी होगी और इसकी एफआईआर भी करानी होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)