Barbeque Nation के शेयर आई तेजी, दो दिन में 47% चढ़ चुका है शेयर

  • Follow Newsd Hindi On  

Barbeque Nation. स्पेशियलिटी रेस्त्रां कंपनी बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Barbeque Nation Hospitality Ltd) के शेयरों की शेयर बाजार में फीकी लिस्टिंग हुई लेकिन पिछले दो दिनों में यह 47 फीसदी चढ़ चुका है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इस पर 20 फीसदी की अपर सर्किट लगाना पड़ा। आज की तेजी के साथ यह स्टॉक बुधवार के न्यूनतम स्तर से 47 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। बुधवार को यह 481.35 रुपये पर आ चुका था लेकिन गुरुवार को 708.45 रुपये पर पहुंच गया।

अभी यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 42 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर था। बुधवार को शेयर बाजार में इसकी फीकी शुरुआत हुई थी। बीएसई पर यह 1.6 फीसदी नुकसान के साथ 492 रुपये पर लिस्ट हुआ था। एनएसई पर कंपनी के शेयर 489.85 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो 500 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 2 फीसदी का मामूली डिस्काउंट है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 498-500 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया था।


राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

बार्बेक्यू नेशन ने आईपीओ से 453 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस इश्यू में कंपनी ने 275 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा शेयरधारकों ने अपनी हिस्सेदारी से 178 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे हैं। बार्बेक्यू नेशन के आईपीओ को कुल 5.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी में प्रमोटरों की 60.24 फीसदी, सीएक्स पार्टनर्स की 33.79 फीसदी और राकेश झुनझुनवाला की निवेश कंपनी एल्केमी कैपिटल की 2.05 फीसदी हिस्सेदारी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)