बसंत पंचमी: मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

  • Follow Newsd Hindi On  
Basant Panchami 2019: Saraswati Pooja timing and significance

Basant Panchami 2019: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक माघ शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के महापर्व को बसंत पंचमी या श्री पंचमी कहते हैं। विशेष शुभ काल होने के कारण इस दिन विवाह और अन्यान्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इसके अलावा संगीत, कला और अध्यात्म जगत में सफलता का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है। अगर कुंडली में विद्या-बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं आ रही हैं तो इस दिन विशेष पूजा करके उसको ठीक किया जा सकता है।

ऐसे करें मां सरस्वती की उपासना

– इस दिन पीले, बसंती या सफ़ेद वस्त्र धारण करें।


– पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें।

– पीला वस्त्र बिछाकर उस पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें और रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि प्रसाद के रूप में उनके पास रखें।

– मां सरस्वती को श्वेत चंदन और पीले तथा सफ़ेद पुष्प दाएं हाथ से अर्पण करें।


– केसर मिश्रित खीर अर्पित करना सर्वोत्तम होगा।

– मां सरस्वती के मूल मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप हल्दी की माला से करना सर्वोत्तम होगा।

– काले, नीले कपड़ों का प्रयोग पूजन में भूलकर भी ना करें।

सरस्वती पूजा से लाभ:

– कुंडली में अगर बुध कमजोर हो तो बुद्धि कमजोर हो जाती है। पढ़ने-लिखने में मन नहीं लग पाता है और परीक्षाओं में भी सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसी दशा में अगर आज के दिन मां सरस्वती की उपासना हरे फल अर्पण करके करें तो लाभदायक होगा।

– बृहस्पति के कमजोर होने पर विद्या प्राप्ति में बाधा के साथ-साथ विवाह और दाम्पत्य जीवन मे भी मुश्किलें आने लगती हैं। ऐसे में आज के दिन पीले वस्त्र धारण करके पीले पुष्प और पीले फलों से मां की उपासना करें।

– अगर शुक्र कमजोर हो तो मन की चंचलता बढ़ जाती है और करियर का चुनाव भी नहीं हो पाता है। ऐसी दशा में आज के दिन मां की उपासना सफ़ेद फूलों से करना लाभदायक होता है।

मां सरस्वती को कैसे प्रसन्न करें-

– जिन लोगों को एकाग्रता की समस्या हो, आज से नित्य प्रातः सरस्वती वंदना का पाठ जरूर करें।

– मां सरस्वती के चित्र की स्थापना करें और इसकी स्थापना पढ़ने के स्थान पर करना श्रेष्ठ होगा।

– गाय के दूध में केसर मिलाकर खीर बनाएं।

– खीर का भोग मां सरस्वती को सुबह और शाम के समय लगाएं।

– कुछ जरूरतमंद बच्चों के लिए पेन पेंसिल मां सरस्वती के चरणों में रखें।

– अब खीर के भोग के साथ-साथ यह पेन पेंसिल जरूरतमंद बच्चों को बांटें।

– ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा मिलेगी और आपके घर के बच्चों का पढ़ाई में मन भी लगेगा।


Basant Panchami 2019: इन खास मैसेजेस से दें सबको बसंत पंचमी की बधाई

Basant Panchami 2019: क्यों मनाते हैं सरस्वती पूजा, जानें बसंत पंचमी के कुछ रोचक रिवाज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)