वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम घोषित, कोहली को कमान, जानें पूरी टीम

  • Follow Newsd Hindi On  
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम घोषित, कोहली को कमान, जानें पूरी टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया की टी-20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली इस दौरे में कप्‍तान होंगे। भारत को वेस्टइंडीज में तीन-तीन टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

टीम की घोषणा आज चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने की। भारत की टी20 टीम में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को स्‍थान दिया गया है। इसी तरह वनडे टीम में ऋषभ पंत, खलील अहमद और नवदीप सैनी शामिल हैं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्‍ट के लिए घोषित की गई टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं। धोनी किसी भी टीम का हिस्‍सा नहीं हैं क्‍योंकि वे पहले ही खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्‍ध बता चुके थे।



भारत की टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम इस प्रकार है..

भारत की टी20 टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

भारत की टेस्‍ट टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

टीम इंडिया के वेस्‍टइंडीज दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है..

3 अगस्‍त, पहला टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा
4 अगस्‍त, दूसरा टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा
6 अगस्‍त, तीसरा टी20 मैच, गुयाना
8 अगस्‍त, पहला वनडे, गुयाना
11 अगस्‍त, दूसरा वनडे, त्रिनिदाद
14 अगस्‍त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद
22-26 अगस्‍त, पहला टेस्‍ट मैच, एंटीगा
30 अगस्‍त-3 सितंबर, दूसरा टेस्‍ट मैच, किंगस्‍टन जमैका

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)