रांची: BJP सांसद रामटहल चौधरी का कटा टिकट, BCCI सचिव अमिताभ चौधरी होंगे उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
रांची: BJP सांसद रामटहल चौधरी का कटा टिकट, BCCI सचिव अमिताभ चौधरी होंगे उम्मीदवार

झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राज्य की 14 सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने को लेकर सियासी दलों की माथापच्ची चल रही है। पिछले चुनाव में प्रदेश से सबसे ज्यादा 12 सीटें जीतने वाली बीजेपी (BJP) कुछ नए चेहरे की तलाश में है। खबर है कि रांची संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार बदलने जा रही है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी रांची (Ranchi) से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के मौजूदा सचिव अमिताभ चौधरी (Amitabh Chowdhary) को टिकट दे सकती है। रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी (Ram Tahal Chaudhary) के विरोध के बाद उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। साथ ही, अमिताभ चौधरी को टिकट दिए जाने को लेकर बीजेपी गंभीर है।

कौन हैं अमिताभ चौधरी

आपको बता दें कि आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट रहे अमिताभ चौधरी 1985 बैच के आईपीएस हैं। वह 1997 से 1999 तक रांची के एसएसपी भी रह चुके हैं। रांची से अपराधियों के खौफ को खत्म करने के लिए रांची के लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। क्रिकेट में रुचि होने के चलते चौधरी शुरू से ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की कमान संभाल रहे हैं। रांची में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण और वहां अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन का श्रेय भी अमिताभ चौधरी को ही जाता है। साल 2013 में झारखंड के विशेष सचिव (गृह) और एडीजी रैंक के अधिकारी रहते हुए उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया।


रांची से लड़ चुके हैं 2014 का लोकसभा चुनाव

नौकरी छोड़ने के बाद अमिताभ चौधरी ने बाबू लाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ज्वाइन की और 2014 का चुनाव भी लड़ा था। करीब 67 हजार मतों के साथ वह चौथे स्थान पर रहे। इसके बाद 2014 में झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। हालाँकि, इसके बाद वह राजनीति से ज्यादा बीसीसीआई और आईपीएल में क्रिकेट प्रशासक के तौर पर ही सक्रिय रहे हैं।

विवादों से रहा है नाता

बीसीसीआई के सचिव बनने के बाद अमिताभ चौधरी विवादों में भी रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद राय के से उनके मतभेद जगजाहिर हैं। इसके अलावा 2017 में अपनी विदेश यात्रा पर करोड़ों खर्च करने के कारण वह सुर्खियों में आए थे। अब रांची से उनके टिकट मिलने की संभावना पर भी विवाद शुरू हो गया है।

रामटहल चौधरी ने पार्टी को दी धमकी

गौरतलब है कि टिकट कटने की खबर से रांची से भाजपा के सांसद रामटहल चौधरी और उनके समर्थकों ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। इस मामले को लेकर उन्होंने पार्टी कार्यालय का घेराव भी किया। साथ ही, रामटहल चौधरी ने टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।


पैसा लेकर सीट बेचा गया : रामटहल

रामटहल चौधरी ने आरोप लगाया है कि पार्टी अगर अमिताभ को टिकट देती है ताे इसका अर्थ है कि पैसा लेकर रांची सीट बेचा गया। रामटहल ने अमिताभ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग जिंदगी भर अफसर बन कर लूटते हैं, अब चुनाव भी यही लड़ेंगे, तो कार्यकर्ता क्या करेंगे। यह तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।

मीडिया खबरों में ये बताया जा रहा है कि बीजेपी ने रामटहल चौधरी पर यह दवाब डाला कि वह पब्लिक में खुद कह दें कि अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं। इस बात पर रामटहल चौधरी बिफर गए और पार्टी को स्पष्ट कर दिया कि उनके अलावा कोई दूसरा भाजपा नेता रांची में कभी नहीं जीत सकता है। अगर उनका टिकट काटा जाता है तो इसका दुष्प्रभाव भाजपा को अगल-बगल की सीटों पर भी भुगतना पड़ेगा।


झारखंड- पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा चतरा से हो सकती हैं भाजपा उम्मीदवार

झारखंड: बीजेपी में शामिल हुईं प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा से मिल सकता है टिकट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)