बच्चों के साथ अभिनय करना आसान : स्कार्लेट जोहानसन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 6 फरवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड स्टार स्कारर्लेट जोहानसन का कहना है कि बच्चों के साथ काम करना आसान है क्योंकि वे ग्रहणशील, चंचल और आत्मीय होते हैं। जोहान्सन हाल ही में ऑस्कर में नामांकित फिल्म ‘जोजो रैबिट’ में बच्चों के साथ नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने रोजी बेत्जलर नामक महिला का किरदार निभाया था जो कि जोजो (रोमन ग्रिफिन डेविस) नामक एक जर्मन लड़के की मां है।

जोहान्सन ने कहा, “मैं वाकई में खुशकिस्मत हूं कि मुझे ‘जोजो रैबिट’ में दो बेहतरीन कलाकारों के विपरीत काम करने का मौका मिला। कभी-कभी आपको यह पता रहता है कि आप जिनके साथ काम कर रहे हैं, वे शायद उतने अनुभवी नहीं है, लेकिन ये काफी नेक, खुले विचारों के, ग्रहणशील, चंचल और आत्मीय थे, जिससे मेरा काम बेहद आसान हो गया।”


जोहान्सन को इस बार दो ऑस्कर नामांकन मिले हैं। उन्हें ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और ‘जोजो रैबिट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकन मिला है। ऑस्कर समारोह का आयोजन यहां नौ फरवरी को किया जाएगा जिसका प्रसारण भारत में 10 फरवरी को स्टार मूवीज में होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)