बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें : सिसोदिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए मतदान करने का आग्रह किया और उन्हें ‘झाड़ू’ का बटन दबाने के लिए कहा जो आम आदमी पार्टी (आप) का चुनाव चिन्ह है। उन्होंने सभी दिल्लीवासियों को लोकतंत्र के महान पर्व की शुभकामनाएं दीं।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं। आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें। झाड़ू पर वोट करें।”


सिसोदिया अपने पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत का हैट्रिक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की जनता से अपील है लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, फ्री बिजली पानी की सुविधा के लिए वोट दें। ‘खुशहाल दिल्ली’ के लिए वोट दें।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)