बढ़ती हिंसा के बीच यमन के मारिब में 2 बड़े विस्फोट

  • Follow Newsd Hindi On  

सना, 10 फरवरी (आईएएनएस)। यमन में सरकार द्वारा नियंत्रित तेल संपन्न उत्तर-पूर्वी शहर मारिब में हिंसा जारी है और दो बड़े विस्फोट हुए हैं। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को मंगलवार को बताया, हौथी विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइलों के द्वारा घनी आबादी वाले शहर मारिब को निशाना बनाकर दो बड़े विस्फोट किए। कोई हताहत नहीं हुआ है।


उन्होंने कहा कि हौथी द्वारा दागे गए बैलिस्टिक मिसाइलें मारिब में एक सरकारी फैसिलिटी के पास एक खाली जगह पर गिरीं।

लगातार तीसरे दिन, मारिब के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में लगातार लड़ाई देखी जा रही है, जिससे दो-संघर्षरत पक्षों के दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।

मारिब के पब्लिक हॉस्पिटल के सूत्रों ने कहा, आज की लड़ाई में लगभग 30 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और मेडिकल सेंटर में इलाज करा रहे हैं।


पिछले दो दिनों से, ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों ने अपने सैन्य अभियानों को तेज कर दिया और यमन सरकार द्वारा नियंत्रित शहर के खिलाफ एक बड़े हमले को अंजाम दिया।

इससे पहले, यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने ताजा हमलों पर चिंता व्यक्त की थी।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)