बदले नियमों ने एफ-1 को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना दिया है : कार्लोस सेंज

  • Follow Newsd Hindi On  

साउ पाउलो, 14 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेन के ड्राइवर कार्लोस सेंज (मैक्लारेन) ने कहा है कि फॉर्मूला-1 में नए नियमों के बाद पोडियम हासिल करना पहले से ज्यादा संभव लगने लगा है। उन्होंने कहा कि 2021 के लिए बदले गए नियम से शीर्ष-3 टीम मर्सिडीज, फेरारी और रेडबुल के अलावा बाकी टीमों को भी मौका मिलेगा। ब्राजीलियन ग्रां प्री से पहले कार्लोस ने कहा, “इस समय, फॉर्मूला-1 में पोडियम हासिल करने का सपना देखना भी काफी मुश्किल है।”

समाचार एजेंसी एफे ने कार्लोस के बारे में लिखा है, “इसका मतलब यह नहीं है कि मैं हर रेस में बेहतर से बेहतर स्थान हासिल करने की कोशिश नहीं करूंगा, लेकिन फॉर्मूला-1 के मौजूदा सिस्टम में शीर्ष-3 टीमें काफी आगे हैं।”


कार्लोस ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बाकी के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बनना है।

उन्होंने कहा, “मैं छठे, सातवें,आठवें स्थान पर रहना पसंद करूंगा और अगले साल भी यही करने की कोशिश करूंगा। इस समय यही स्थान हैं जिनके लिए हम लड़ सकते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)