बेल ने मुझसे कभी रियल छोड़ने के बारे में नहीं कहा : जिदान

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान का कहना है अनुभवी विंगर गैरेथ बेल ने कभी भी उनसे क्लब छोड़कर जाने के बारे में बात नहीं की। बेल चोटिल होने कारण लंबे समय तक रियल के लिए नहीं खेले और इस सीजन की शुरुआत से पहले वह चीन के क्लब जिआंगसू सुनिंग से जुड़ने वाले थे। हालांकि, रियल ने चीनी क्लब से ट्रांसफर फीस मांगी जिसके कारण बेल स्पेनिश क्लब को छोड़कर नहीं जा पाए।

बीबीसी ने जिदान के हवाले से बताया, “वह जब ट्रेनिंग कर सकते हैं तब ट्रेनिंग करते हैं और अगर जब खेल सकते हैं तब खेलते हैं। वैसे उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं और मुझसे कभी भी क्लब छोड़ने के बारे में बात नहीं की।”


जिदान ने कहा, “बेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत मेहनत करते हैं और अच्छे से ट्रेनिंग भी करते हैं। वह क्लब एवं टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जब वह 100 प्रतिशत फिट होंगे तब खेलेंगे।”

बेल सितंबर 2013 में इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से रियल में शामिल हुए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)