बंगाल उपचुनाव: टीएमसी का क्लीन स्वीप, बीजेपी प्रत्याशी ने हार के लिए ठहराया NRC को जिम्मेवार

  • Follow Newsd Hindi On  
बंगाल उपचुनाव: टीएमसी का क्लीन स्वीप, बीजेपी प्रत्याशी ने हार के लिए ठहराया NRC को जिम्मेवार

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीट जीत ली है। तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कालियागंज और खड़गपुर सदर सीटें जीतीं है। इन दोनों सीटों पर क्रमशः कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा था। जबकि करीमपुर सीट पहले से ही टीएमसी के खाते में थी। कलियागंज में टीएमसी (TMC) प्रत्याशी तपन देब सिंघा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार को हराया। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट के संयुक्त उम्मीदवार धीताश्री रॉय तीसरे स्थान पर रहे।

उपचुनाव में अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी प्रत्याशी कमल चंद्र सरकार ने कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि राजबंशी समुदाय ने किसे वोट दिया था। लेकिन एक बात साफ है कि अल्पसंख्यकों ने TMC को वोट दिया। मैं मानता हूं कि मेरी हार के पीछे की वजह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) है। एनआरसी को लेकर लोगों में डर था।”


उन्होंने कहा, “हम लोगों को यह समझने में नाकाम रहे कि असम में एनआरसी अलग था। NRC केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है न कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा। लोगों को लगा कि NRC हमारे खिलाफ है और BJP ही इसे लागू कर रही है।”

आपको बता दें कि कालियागंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार तपन देब सिंघा को 2304 मतों से जीत मिली है। खड़गपुर सदर सीट पर तृणमूल के प्रदीप सरकार ने भाजपा के प्रेमचंद्र झा को 20 हजार से अधिक वोट से हराया। करीमपुर में टीएमसी उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय भाजपा के जय प्रकाश मजूमदार को करीब 25 हजार वोट से हरा दिया है।

ममता ने कहा- एक, दो, तीन भाजपा का विदाई दिन

उपचुनाव में टीएमसी की जीत से गदगद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “यह विकास और लोगों की जीत है। बंगाल की जनता ने एनआरसी और घमंड की राजनीति के खिलाफ जनादेश दिया। लोगों ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है।” ममता ने तंज कसा- एक, दो, तीन भाजपा का विदाई दिन। याद रहे कि इस साल लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी।


उपचुनाव क्यों हुए?

बंगाल की खड़गपुर सदर सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और करीमपुर सीट से तृणमूल की महुआ मोइत्रा विधायक थीं। दोनों के सांसद बनने से ये सीटें खाली हो गई थीं। जबकि कालियागंज सीट पर कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे का निधन हो गया था।  इन सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले गए थे।


बंगाल उपचुनाव: TMC कार्यकर्ताओं पर BJP प्रत्याशी की पिटाई का आरोप, देखें वीडियो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)