बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च की Covid-19 जांच किट, घर बैठे ही 5-10 मिनट में चेक कर सकेंगे कोरोना वायरस

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और डॉक्टर्स के पास भी अभी तक पूरी मात्रा में कोविड-19 वायरस की जांच के लिए किट नहीं है। लेकिन इस बीच जेनेटिक और माइक्रोबायोम टेस्टिंग संगठन ‘बायोन’ (Bione) ने एक रैपिड कोविड-19 ऐट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट लॉन्च करने का दावा किया है। कंपनी का कहा है कि वह देश की पहली हेल्थकेयर कंपनी है, जिसने ऐसा किट लॉन्च किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित कंपनी का कहना है कि इस किट की कीमत 2000 से 3000 रुपये है। इसका इस्तेमाल घर में ही किया जा सकता है। यह प्वाइंट-ऑफ-केयर होम स्क्रीनिंग किट 5 से 10 मिनट में नतीजे देती है। रेडी-टू-यूज किट प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर देने के 2-3 दिनों में प्राप्त की जा सकती है।


कंपनी का दावा है कि वह हर हफ्ते 20,000 हजार किट सप्लाई कर रही है। इंडिय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस किट को मान्यता दी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)