बेंगलुरू : एयरो शो के पास पार्किंग में आग से 300 कारें खाक

  • Follow Newsd Hindi On  
बेंगलुरू : एयरो शो के पास पार्किंग में आग से 300 कारें खाक

बेंगलुरू | बेंगलुरू में भारतीय वायु सेना के येलहांका हवाई अड्डे के सामने पार्किं ग लॉट में शनिवार को आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 300 कारें जलकर खाक हो गईं। यहां एयरो इंडिया एयर शो का आयोजन हो रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं के पुलिस महानिदेशक एम.एन. रेड्डी ने आईएएनएस से कहा, “अनुमान है कि यह हादसा सूखी घास में आग लगने की वजह से हुआ होगा जिसे तेज हवाओं ने भड़काया।”

दोपहर लगभग 12 बजे लगी आग ने शहर के उत्तर में बाहरी इलाके में स्थित वायु सेना अड्डे पर आयोजित एयर शो में सम्मिलित होने आए लोगों के वाहनों को तुरंत खाक कर दिया।


सुबह 10 बजे शुरू हुए एयर डिस्प्ले शो के खत्म होने के तुरंत बाद आसमान काले धुएं से भर गया।

रेड्डी ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने जलती कारों के पास खड़ी कारों के बीच जगह खाली कर आग पर नियंत्रण किया।

रेड्डी ने बाद में ट्विटर पर कहा, “कुल, 300 कारें जलकर राख हो गईं। आग पूरी तरह बुझा दी गई है।”


आग लगने का सटीक कारण अभी तक अधिकारी नहीं जान सके हैं।

आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर गईं थीं।

अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे तक का प्रस्तावित हवाई शो तय समय पर शुरू हो गया।


दिल्ली में जूतों की फैक्टरी में भीषण आग लगी

एयरो इंडिया : वायु सेना ने सूर्य किरण के पायलट साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)