बेंगलुरू में भव्य अंदाज में मना नए साल का जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 1 जनवरी (आईएएनएस)| महिलाओं और किशोरों सहित हजारों लोगों ने नाचते-गाते, खुशी मनाते और एक दूसरे को बधाई देते हुए इस तकनीकी हब में भव्य अंदाज में नए साल का स्वागत किया। शाम से शुरू हुआ पार्टी का सिलसिला आधी रात बाद भी जारी रहा।

सुरक्षा के लिए तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मियों, महिला कांस्टेबलों, ड्रोन कैमरों, बड़ी स्क्रीन्स और वॉच टॉवर्स की उपस्थिति में लोग 2018 को अलविदा कहने और नव वर्ष 2019 का स्वागत करने के लिए शहर के मध्य इलाके में रात नौ बजे से जमा होने लगे।


केंद्रीय व्यापार जिला (सीबीडी) में वाहनों के आवागमन और पार्किं ग पर प्रतिबंध लगने के बाद लोगों ने रोशनी से नहाए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, रिचमंड रोड, चर्च स्ट्रीट, लवेल रोड, सैंट मार्क रोड, रेसीडेंस रोड और कमर्शियल स्ट्रीट का रुख किया जहां उन्होंने सर्द रात के बीच नाचते-गाते नए साल का जश्न मनाया।

वहीं, जो लोग सीबीडी में नहीं जा सके उन्होंने शहर भर के अन्य इलाकों जैसे इंदिरानगर, कोरमंगला, जयनगर, व्हाइटफील्ड, बसवांगुडी, मल्लेश्वरम, राजाजीनगर और राजसी में जश्न मनाया।

होटलों, रेस्तरां, कैफे, फूडप्वाइंट, बार, पब और क्लबों में नया साल साल मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई।


जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए कई क्षेत्रों में पटाखे फोड़े गए जिससे रात में आसमान रोशनी से झिलमिला उठा। वहीं, रात में कई खुले क्षेत्रों, होटलों, रेस्तरां, पब और क्लबों में कई बैंडों के रॉक संगीत ने धूम मचाई।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि नए साल की पूर्व संध्या का जश्न शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए शहर भर में लगभग 12,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी. हरिशेखरन ने सिटी सेंटर में संवाददाताओं से कहा कि कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के बीच नए साल की पूर्व संध्या और आधी रात के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

गृह राज्य मंत्री एमबी पाटिल ने भी सीबीडी जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)