बेसबॉल गेम में ट्रंप को देख विरोधियों ने कहा, ‘छी छी’

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बेसबॉल का मैच देखने यहां पहुंचे तो उनके खिलाफ चल रहे महाभियोग की जांच का हवाला देते हुए दर्शकों ने ‘लॉक हिम अप’ (इसे जेल में बंद करो) के नारे लगाए और छी-छी कहा। यह जानकारी सोमवार को दी गई। डेली मेल की खबर के अनुसार, ह्यूस्टन एस्ट्रो-वाशिंगटन नेशनल्स मैच की पहली पिच से ठीक पहले रविवार रात ट्रंप नेशनल पार्क पहुंचे। इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने घोषणा कर बताया था कि उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के रातभर (शनिवार) चले विशेष अभियानों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के वांछित आतंकवादी नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार दिया गया है।

खेल चलने के दौरान ट्रंप और मेलानिया ने निचले स्तर के बॉक्स में होम प्लेट की बाईं ओर प्रवेश किया।


उस समय उनकी उपस्थिति की औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन ट्रंप जहां थे, वहां से ठीक नीचे स्थित अनुभाग में बेसबॉल प्रशंसकों ने बॉक्स की ओर मुड़ते ही उन्हें देखा, जिसपर राष्ट्रपति ने मुस्कुराते हुए हाथ लहराया और थम्स-अप का इशारा किया।

तीसरी पारी के अंत में बॉलपार्क वीडियो स्क्रीन ने अमेरिकी सर्विस के सदस्यों को सलामी दी, जिस पर पूरे स्टेडियम उस ओर आकर्षित हुआ।

बाद में कैमरा ट्रंप की ओर गया और वे स्क्रीन पर दिखाई दिए। चीयर्स की आवाजें अचानक कुछ हद तक ‘लॉक हिम अप’ के नारों में तब्दील हो गई और लोग छी-छी कहने लगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)