बेसिक स्कूलों में चलेगा प्रेरणा ज्ञानोत्सव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ 9 फरवरी (आईएएनएस)। कोविड के चलते बंद चल रहे प्रदेश के बेसिक स्कूलों को करीब 11 माह बाद एक बार फिर से 1 मार्च को खोले जाने की तैयारी हो रही है। लंबी अवधि से स्कूलों की प्रभावित पढ़ाई को कवर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा ज्ञानोत्सव शुरू करने जा रहा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव बेसिक रेणुका कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अभियान के तहत विषयवार टाइमटेबल निर्धारित किया गया है। शिक्षकों को वॉट्सऐप में हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मासिक कैलेंडर के हिसाब से विषय सामग्री साझा की जाएगी। शिक्षक उससे बच्चों को अभ्यास कराएंगे। उन्हें अभिभावकों से भी संवाद कर प्रगति के बारे में अवगत कराना होगा। 100 दिन बाद बच्चों का एंडलाइन असेसमेंट किया जाएगा। इसके आधार पर बच्चों का र्पिोट कार्ड तैयार कर अभिभावकों को सौंपा जाएगा। स्कूल खुलने के बाद समृद्घ हस्तपुस्तिका पर आधारित रैमीडियल कक्षाएं चलायी जाएंगी। कक्षा दो व तीन के लिए भाषा में अभ्यास पुस्तिकाएं भी विकसित की गयी हैं। यह भी जिले में जल्द पहुंचेगी। हर स्कूल से लगे गांव या मोहल्ला शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा। इस आयोजन के तहत कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को न्यूनतम सीखने के लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा।


–आईएएनएस

विकेटी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)