कंपनियां लायीं ग्राहकों के लिए बेस्ट DTH प्लान्स, यहां देखें पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
कंपनियां लायीं ग्राहकों के लिए बेस्ट DTH प्लान्स, यहां देखें पूरी जानकारी

हाल ही में टीआरएआई (Telecom Regulatory Authority of India) ने टेलीविज़न देखने के नियम बदल दिए हैं, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए- नए ऑफर पेश कर रही हैं। ग्राहक कंफ्यूज हैं कि कौन सा प्लान चुनें।

अगर आप भी डीटूएच (DTH) प्लान्स को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपको बताते हैं सभी कंपनियों के बेहतरीन प्लान्स के बारे में, जिससे आपको चुनने में आसानी होगी।


Image result for tata sky

एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV)

एयरटेल डिजिटल टीवी का ‘माई स्पोर्ट्स एचडी’ (My Sports HD) पैक बेस्ट प्लान्स में से एक है ।इस प्लान की कीमत 493 रुपये तय की गई है, जिसमें ग्राहकों को कुल 359 चैनल मिल रहे हैं। इन चैनलों में 46 हाई डेफिनेशन (HD), 76 पॉप्युलर (Popular) और बाकी स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) चैनल्स हैं। 76 पॉप्युलर चैनल्स में से 12 हिंदी न्यूज, 10 हिंदी एंटरटेनमेंट और 9 हिंदी मूवी चैनल्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: शादी करने पर सरकार की तरफ से किन्हें मिलते हैं 2.5 लाख रुपये? जानें कैसे करें आवेदन


Image result for dish tv

डिश टीवी (Dish TV)

डिशटीवी भी अपने ग्राहकों के लिए ‘टाइटेनियम पैक’ (Taitanium Pack) लायी है, जिसकी कीमत 475 रुपये है। इस पैक में ग्राहकों को 288 चैनल मिल रहे हैं, जिनमें 12 हिंदी न्यूज, 10 हिंदी एंटरटेनमेंट और 9 हिंदी मूवी चैनल्स शामिल हैं। डिश टीवी के इस पैक में पॉपुलर चैनल्स स्टार गोल्ड, कलर्स, सोनी, आजतक जैसे चैनल्स मिल रहे हैं।

Image result for tata sky

टाटा स्काई (Tata Sky)

अन्य डीटूएच कंपनियों की तरह टाटा स्काई भी ग्राहकों के लिए नए प्लान्स ले कर आई है। अपने ‘प्रीमियम स्पोर्ट्स इंग्लिश एचडी पैक’ (Premium Sports English HD Pack) में टाटा स्काई 500 रुपये में 123 चैनल्स दे रही है। इनमें 54 HD, 43 पॉप्युलर चैनल्स शामिल हैं। पॉप्युलर चैनल्स में 6 किड्स, 5 इंग्लिश न्यूज और 5 हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)