बेटी मरियम के रिहा होने के बाद नवाज शरीफ की भी अस्पताल से छुट्टी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 6 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को जमानत पर औपचारिक रूप से रिहा किए जाने के कुछ घंटे बाद नवाज को बुधवार को सर्विस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वैसे तो शरीफ को मंगलवार को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था मगर उन्होंने आखिरी वक्त में रायविंड स्थित अपने आवास पर जाने से इनकार कर दिया था क्योंकि तब तक मरियम को जमानत बांड और पासपोर्ट अदालत में पेश करने के बावजूद जेल से रिहा नहीं किया गया था।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ को बुधवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत से औपचारिक तौर से रिहाई मिली।


पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स में इलाज नहीं किया जाएगा। औरंगजेब ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज उनके आवास पर ही किया जाएगा, जहां उनके निजी चिकित्सक डॉ. अदनान मलिक की देखरेख में एक आईसीयू यूनिट की स्थापना की गई है।

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ (69) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अक्टूबर में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था।

चौधरी चीनी मिल से संबंधित मामले में लाहौर हाईकोर्ट द्वारा नवाज को चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई है। इस मामले की जांच एनएबी कर रहा है।


इसके अलावा स्वास्थ्य आधार पर ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल अजीजिया मामले में उनकी सात साल की सजा में आठ सप्ताह के निलंबन की अनुमति दी हुई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)