बग से बचने के लिए गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स से क्रोम अपडेट करने को कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह दी है कि वह ब्राउजर में जीरो-डे बग से सुरक्षित रहने के लिए क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।

जेडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कहा कि बग का उपयोग अटैकर्स को एंड्रॉइड डिवाइसों पर क्रोम सुरक्षा सैंडबॉक्स को बायपास करने और बुनियादी ओएस पर चलाने के लिए किया गया था।


तकनीकी दिग्गज ने जीरो-डे की संवेदनशीलता को ठीक करने के लिए एंड्रॉइड ब्राउजर के लिए क्रोम के लिए सुरक्षा अपडेट जारी किए हैं।

यह तीसरी बार है जब पिछले दो सप्ताहों में गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रूप (टीएजी) टीम द्वारा खोजे गए क्रोम जीरो-डे की पहचान की गई है। पहले दो पहचान किए गए जीरो-डे सिर्फ डेस्कटॉप संस्करणों के लिए क्रोम को प्रभावित करते थे।

वहीं तीसरा जीरो-डे बाकी दो से अलग हैं। फिलहाल गूगल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या सभी जीरो-डे का उपयोग एक ही हैकिंग समूह द्वारा किया गया है, या अलग-अलग।


गूगल प्रोजेक्ट जीरो के तकनीकी प्रमुख बेन हॉक्स के अनुसार, 10 नवंबर को जीरो-डे के पैच होने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)