भाजपा ईवीएम से कुछ भी कर सकती है : भूपेश

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बुधवार को यहां कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ईवीएम के साथ कुछ भी खिलवाड़ कर सकती है। ईवीएम मशीन से होने वाली धांधली और परिणामों को भाजपा अपने पक्ष में करने के लिए कुछ भी कर सकती है।

बघेल ने यहां राजीव भवन में संवाददाताओं से कहा, “स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल ले जाते हुए ईवीएम के लिए सुरक्षा नहीं होना षड्यंत्र का एक बहुत बड़ा कारण है। निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्र जारी करने की सूची जारी नहीं की है। कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है? इसकी भी सही जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने नहीं दी है। निर्वाचन आयोग और जनसंपर्क विभाग के जारी आंकड़ों में अंतर है।”


बघेल ने कहा, “धमतरी में कलेक्टर की लापरवाही उजागर हुई है। लेकिन कलेक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में तहसीलदार को मोहरा बनाया गया है। मंगलवार रात छह विधानसभाओं में बिजली विभाग ने लाइट बंद कर दी। बेमेतरा में सुरक्षाकर्मी लैपटॉप लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। ऐसे सुरक्षा अधिकारी कर्मचारी जो लापरवाही से कार्य कर रहे हैं, कार्य अवधि में मनोरंजन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह सब भारत निर्वाचन आयुक्त के समक्ष ध्यान में लाया गया है।”

बघेल ने कहा, “धमतरी, दुर्ग, बालोद आदि में ईवीएम मशीन के साथ लाइट बंद कर क्या-क्या किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। डॉ. रमन सिंह आखिरी बॉल में छक्का लगाने की बात कह रहे हैं। लेकिन अब उनकी उम्र हो चुकी है। वह छक्का लगाने की स्थिति में नहीं हैं। चुनाव जीतने के लिए एक विशेष दल ने फर्जी लेटरहेट में कर्ज माफी के मामले को गलत ढंग से प्रचारित किया। चुनाव जीतने के लिए भाजपा दंगा करा सकती है। नरसंहार करा सकती है।”

भूपेश ने मीडिया और स्वयं कांग्रेस को जागते रहो की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “भाजपा शासनकाल में नरसंहार हुए हैं। इसका उदाहरण झीरम हत्याकांड और रिंकू खनूजा की मौत सामने है।”


भूपेश ने अधिकारियों को सचेत किया और कड़ी चेतावनी दी कि मतगणना वाले दिन कोई भी अफसर यदि मुख्यमंत्री के बंगले के आसपास दिखाई देता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पर लगातार कैमरा लेकर निगरानी करेंगे। 2013 में कांग्रेस 1.30 बजे तक चुनाव जीत रही थी, उसके बाद ईवीएम मशीन में गड़बड़ी कर कांग्रेस को हराया गया। इस बार यह खेल नहीं हो सकेगा। इसकी हमने समुचित व्यवस्था कर रखी है।”

उन्होंने कहा, “वर्ष 2013 में निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश दिए जाते थे। इस बार हम इस पर भी ध्यान दे रहे हैं। भाजपा सत्ता में आने के लिए खरीद-फरोख्त भी कर सकती है। इस पर भी हम नजर रखे हुए हैं। मंगतू राम पवार और रामदयाल उईके इसके उदाहरण हैं। इस बार किसी भी विधायक को भाजपा खरीद नहीं पाएगी। इसकी तगड़ी व्यवस्था की गई है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)