भाजपा के दबाए मुद्दों को उजागर करेगी कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस का कहना है कि वह उन सभी मुद्दों को जनता के बीच उठाएगी, जिनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यहां शनिवार को कहा, “चाहे वे जनता को कितना भी भटकाने की कोशिश करें, मगर वह सब कुछ देख रहे हैं।”

खेड़ा ने कहा, “भाजपा ने कोई सबूत नहीं होने के बावजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को जेल भिजवाया। वे अपने उन नेताओं को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं, जिनके खिलाफ सार्वजनिक तौर पर सबूत हैं।”


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयार हैं। खेड़ा ने मीडिया को बताया, “हम दोनों चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हम हमेशा की तरह पूरी शक्ति के साथ उन मुद्दों को उठाएंगे, जिनसे मौजूदा सरकार लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा, “किसान दुखी हैं। वे अपनी बकाया राशि की मांग कर रहे हैं। सरकार रोजगार पैदा करने में विफल रही है। शेयर बाजारों में बहुत सारा पैसा बर्बाद हो गया है। विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वे जो कुछ भी कर सकते हैं, उन्हें करने दीजिए।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा इतना गंभीर है कि वे सरकार बदलने के लिए बेताब हैं।


भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “झारखंड के लोग भी चुनाव के लिए इंतजार कर रहे थे। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की मांग करने वाले एक साथ तीन राज्यों में भी चुनाव नहीं करा सकते हैं।”

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा कि पार्टी दोनों राज्यों में सत्ता में वापस आएगी।

महाराष्ट्र की 288, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। इनका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)