भाजपा के खिलाफ एकजुट हों विपक्षी पार्टियां : फारूक अब्दुल्ला

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 19 जनवरी (आईएएनएस)| नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकसाथ चुनाव लड़ने और प्रधानमंत्री पद के मुद्दे के बारे में चिंता न करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की विशाल रैली में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को एक ‘चोर’ मशीन कहा। उन्होंने कहा कि इसके स्थान पर बैलेट पेपर लाए जाने की जरूरत है।


उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव के बाद एक नई सरकार कार्यभार ग्रहण करेगी, जो नए भारत का निर्माण करेगी।

अब्दुल्ला ने कहा, “हमें भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा। हमें साथ मिलकर चुनाव लड़ना होगा। हम एकजुट हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष एक नई सरकार आएगी, जो पूरे देश को न्याय दिलाएगी, जो संस्थानों की गरिमा बनाए रखेगी और एक नए भारत का निर्माण करेगी, जिसमें सभी खुशी के साथ रहेंगे और प्रगति करेंगे।”

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “दिलों को जोड़कर भारत मजबूत बन सकता है। जो कोई भी यहां रहता है, उसे यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वह इस देश का नहीं है। अब यह हमारा और आपका कर्तव्य है कि हम एकसाथ हों और यह न सोचें कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। यह बाद में देखा जाएगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। पहले हमें चुनाव लड़ना है, एकसाथ लड़ना है और मजबूती से आगे बढ़ना है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)