भाजपा, माकपा लोगों को बांट रहीं : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 29 जनवरी (आईएएनएस)| केरल में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा और माकपा पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। गांधी ने यह बात यहां अपनी पार्टी की बूथ समितियों की 25,000 महिलाओं सहित लगभग 50,000 कार्यकर्ताओं से कही।

गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद दूसरा झूठ बोल-बोलकर भारत के पांच साल बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन हुआ क्या कि उनके 15 करीबी मित्रों को अधिकतम आमदनी गारंटी मिल गई, वहीं हजारों युवाओं को कुछ नहीं मिला।”


उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार सबसे पहले महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी।

गांधी ने कहा, “जैसे हमने हाल ही में तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद कृषि ऋण माफ कर दिए, हम ये देश भर में करेंगे। हम कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना से आजीविका स्तर सुधार कर मोदी सरकार की खामियों को दूर करेंगे। न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना का रुपया प्रत्येक गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में पहुंचने के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सुधार होगा।”

उन्होंने कहा कि मोदी ने न सिर्फ कई संस्थानों, बल्कि न्याय तंत्र को भी नष्ट कर दिया और मूल रूप से त्रुटिपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भी लागू कर दिया।


उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीश मीडिया से कहते हैं कि वे काम नहीं कर पा रहे हैं। सीबीआई प्रमुख को सर्वोच्च न्यायालय ने बहाल कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में मोदी ने उनका स्थानांतरण कर दिया। हम जनता को आश्वस्त करते हैं कि हम जीएसटी को दोबारा तैयार करेंगे, जिसमें सभी कमियों को दूर किया जाएगा।”

केरल की मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां -भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और माकपा- एक जैसी हैं। सरकारी योजनाओं से सिर्फ उनके लोगों को लाभ मिलता है।

उन्होंने कहा, “केरल में अबतक की सबसे ज्यादा तबाही लाने वाली बाढ़ को महीनों हो चुके हैं, लेकिन माकपा सरकार द्वारा केरल के पुनर्निर्माण का वादा कहीं नहीं पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह, इस वामपंथी पार्टी ने सिर्फ वही किया, जिससे उनके कार्यकर्ताओं को फायदा हो।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के अधिकारों और राज्य की संस्कृति और परंपरा का सम्मान करती है।

गांधी मंगलवार दोपहर यहां पहुंचे और कांग्रेस के दिवंगत नेता एम.आई. शानवाज के आवास पर गए। वायनाड लोकसभा सीट से सांसद शानवाज का नवंबर में निधन हो गया था।

इसके बाद वह पार्टी की बैठक को संबोधित करने रवाना हो गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)