भाजपा ने 26 मार्च तक सीटें नहीं दीं तो रास्ते अलग : राजभर

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 25 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी दी है कि यदि 26 मार्च तक पार्टी ने उन्हें पांच लोकसभा सीटें नहीं दी, तो उनके रास्ते अलग हो जाएंगे। राजभर ने कहा, “भाजपा की तरफ से समझौते में दी जाने वाली पांच लोकसभा सीटों की घोषणा का 26 मार्च तक इंतजार करूंगा। इस तिथि तक बात नहीं बनी तो हमारे रास्ते अलग होंगे।”

उनसे पूछा गया कि अलग होकर कहां जाएंगे? उन्होंने कहा कि “अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कहां जा रहे हैं। गठबंधन में भी जा सकते हैं। कांग्रेस में भी जा सकते हैं। हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं। हमारे ऊपर किसी पार्टी की राजिस्ट्री या बैनामा नहीं हुआ है।”


उनसे पूछा गया कि भाजपा ने तो आपको निगमों में पद दिए, फिर भी आप खुश नहीं हैं? उन्होंने कहा, “वह बात कब की खत्म हो गई है। चुनाव के बाद सबकुछ खत्म हो जाएगा। जिस प्रकार उन्होंने (भाजपा) अपना दल से बात की, उसी प्रकार वह हमसे बात तो करें।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)