भाजपा ने दिल्ली में चुनाव प्रचार तेज किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 15 दिन से भी कम समय रह गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को यहां अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया।

कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के पंकज गुप्ता के खिलाफ चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किशनपुर रेलवे कॉलोनी के निवासियों के साथ सभाएं की।


इसके बाद उन्होंने किशनगंज मंडल से मोतीबाग, पदम नगर और सदर बाजार तक पदयात्रा की।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार सुबह निलंबित आप विधायक कपिल मिश्रा के साथ साइकिल रैली निकाली।

दूसरी तरफ, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता शीला दीक्षित और आप के दिलीप पांडे के खिलाफ उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बुराड़ी क्षेत्र से अपना रोड शो शुरू किया।


उन्होंने शनिवार को लोनी रोड से शाहदरा तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया।

भाजपा के पश्चिम दिल्ली के उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने भी वीर सावरकर पार्क में पंजाबी बाग के निवासियों के साथ बातचीत की।

कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और आप के राघव चड्ढा के खिलाफ दक्षिण दिल्ली से फिर से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने साकेत में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की जिसके बाद निर्वाचन क्षेत्र बिजवासन इलाके से उनकी रथयात्रा शुरू हुई।

पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सीमापुरी गोल चक्कर से शाहदरा के बाबू राम स्कूल तक रोड शो किया।

2014 के चुनावों में भाजपा ने दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटें जीती थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)