भाजपा ने गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इसमें तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए और जूनागढ़ से राजेश चुडास्मा को बनाए रखा।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में पाटन सांसद लीलाधरभाई वाघेला की जगह पर भरतसिंह दभी ठाकोर व आणंद सांसद दिलीप पटेल की जगह पर मितेशभाई पटेल (बाकाभाई) को उतारा गया है।


छोटा उदयपुर में निवर्तमान सांसद रमेशसिह रथवा को टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह गीताबेन रथवा को टिकट दिया गया है।

इसके साथ भाजपा ने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 2014 में सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)