भाजपा ने पूरे बीरभूम और आसनसोल के कुछ हिस्सों में दोबारा चुनाव की मांग की

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत हुए मतदान के बाद पूरे बीरभूम लोकसभा सीट और आसनसोल, कृष्णानगर व रानाघाट के कई मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव की मांग को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सें संपर्क किया।

 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने बीरभूम में ‘बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ियों के लिए’ तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को जिम्मेदार ठहराया और कहा, “चुनाव आयोग ने अनुब्रत मंडल पर निगरानी रखने की योजना बनाई थी ताकि वह लोकतंत्र को खतरा नहीं पहुंचा सकें। वह खुलकर कह रहे हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।”


उन्होंने कहा, “हमने पूरे बीरभूम संसदीय क्षेत्र में और बराबोनी, पांडेश्वर (दोनों आसनसोल), चकदाह (रानाघाट) और छपरा (कृष्णनगर का भाग) में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।”

तृणमूल पर प्रणालीगत तरीके से चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोजित करवा रहे अधिकारियों से या तो काम नहीं करने या फिर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया है और इनकी दूसरी रणनीति हिंसा फैलाने व लोगों को डराने की है।’

केंद्रीय बलों द्वारा बीरभूम के दुबराजपुर विधानसभा में फायरिंग करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय बल ने अपने बचाव में फायरिंग की, लेकिन वहां सैकड़ों की संख्या में इतने लोग कैसे इकट्ठे हुए?


उन्होंने कहा, “यह राज्य के लिए शर्म का विषय है कि यहां से बूथ जाम करने और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जहां काफी कड़ा मुकाबला है, वहां नेतागण डिबेट कर रहे हैं। वहां से तो कहीं भी हिसा की कोई खबर नहीं है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)