भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण, बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग की

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से शनिवार को मुलाकात की और अभिभाषण व बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात कर राजभवन से बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राज्य में अल्पमत की सरकार है, इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट हो।”

भाजपा की मांग है कि मत विभाजन हाथ उठाकर नहीं हो। साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की भी मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह शामिल थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)