भाजपा नेता ने अवमानना मामले में मद्रास उच्च न्यायालय से माफी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| भाजपा सचिव एच. राजा ने सोमवार को न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय से बिना शर्त माफी मांग ली है।

 अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। अदालत ने उनके माफीनामा को स्वीकार कर लिया है और अवमानना मामले को बंद कर दिया है।


राजा ने कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी अनजाने और गुस्से में की थी।

पिछले महीने पुडुकोट्टई में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन को लेकर भाजपा नेता की पुलिस के साथ बहस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने न्यायपालिका को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने जुलूस मार्ग को लेकर अदालत के आदेश का हवाला देते हुए प्रतिमा विसर्जन को रोक दिया था


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)