भाजपा से मुकाबले को महाराष्ट्र कांग्रेस ने बनाया सोशल मीडिया विभाग

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित प्रचार सेना का मुकाबला करने और उसे विफल करने के लिए 428 मजबूत सोशल मीडिया विभाग (एसएमडी) की स्थापना की घोषणा की।

कुल 428 पदाधिकारियों की एसएमडी टीम में 29 महिलाओं सहित 10 सदस्यीय कोर समिति, 48 जिला अध्यक्ष, 252 असेंबली अध्यक्ष और 118 राज्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।


सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिजीत सपकाल ने आईएएनएस को बताया, ये हमारे सोशल मीडिया वॉरियर्स हैं, जो भाजपा के प्रचार और राष्ट्र को गुमराह करने के लिए झूठ और फरेब को उजागर करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एसएमडी अध्यक्ष रोहन गुप्ता और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात के निर्देशों के तहत लिया गया है, ताकि सभी स्तरों पर भाजपा के भ्रामक अभियान का मुकाबला किया जा सके।

–आईएएनएस


एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)