भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता का कोलकाता में निधन (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को दक्षिण कोलकाता में स्थित आवास पर 83 साल की उम्र में निधन हो गया।

  वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। परिवार के सूत्रों के अनुसार वामपंथी नेता और भाकपा के उप महासचिव का गुरुवार सुबह छह बजे निधन हुआ।


पार्टी की राज्य सचिव स्वपन बनर्जी ने आईएएनएस से कहा, “वह टाटा मेडिकल सेंटर में भर्ती थे और कुछ समय के लिए वेंटिलेशन पर भी रहे। लेकिन सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और घर लाया गया।”

तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे दासगुप्ता 2004 और 2009 में पंसकुरा लोकसभा से भी चुने गए थे।

उन्होंने 1985 में संसद के उच्च सदन के निर्वाचित होने के साथ अपने लंबे संसदीय करियर की शुरुआत की और अपने मुखर व्यक्तित्व के साथ अपनी छाप छोड़ी।


वर्ष 1988 और 1994 को मिलाकर वह तीन बार राज्य सभा के लिए चुने गए। वर्ष 2000 में वह पंसकुरा से लोकसभा का चुनाव हार गए, लेकिन आम चुनाव में वाम मोर्चा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चार साल बाद यह सीट जीती।

दासगुप्ता की गिनती 1980 के दशक के अंत में राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में सामने आए ‘बोफोर्स घोटाले’ को बार-बार उजागर करने वाले सांसदों में होती है।

वह सुरक्षा घोटाले और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समितियों में भी शामिल रहे।

भारतीय ट्रेड यूनियन आंदोलन के सबसे बड़े नेताओं में से एक रहे दासगुप्ता ने अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस में महासचिव और उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक सांसद और ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर राष्ट्र में योगदान के लिए दासगुप्ता को याद किया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)