भारी बारिश के बाद जलभराव के चलते हैदराबाद का चिड़ियाघर बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव के चलते बुधवार को हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया। नेहरू जूलॉजिकल पार्क (एनजेडपी) की क्यूरेटर एन. क्षितिजा ने ये जानकारी दी।

चिड़ियाघर, शहर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों के बीच लगभग सात महीने बाद 6 अक्टूबर को इसे फिर से खोला गया था।


केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और तेलंगाना के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा अनुमोदित कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, चिड़ियाघर अधिकारियों ने आगंतुकों, कर्मचारियों और जानवरों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)