भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाएं : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के प्रोटोकॉल का भी पालन करें।

मोदी ने ट्वीट किया, बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।


बिहार में तीन चरण के चुनावों के तहत दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।

प्रधानमंत्री बिहार के अररिया और सहरसा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

प्रधानमंत्री ने देश भर के लोगों से मंगलवार को कई राज्यों में हो रहे उपचुनावों में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का भी आग्रह किया।


मोदी ने कहा, आज भारत भर में विभिन्न स्थानों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मैं मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाने का आग्रह करता हूं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)