भारत आने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को चेन्नई आने पर कोविड टेस्ट कराया, जिसका परिणाम नेगेटिव आया।

अंग्रेज टीम ने बुधवार को श्रीलंका से चार्टर उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी और हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका परीक्षण किया गया था।


एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, अंग्रेज खिलाड़ियों के सभी परीक्षणों के परिणाम नकारात्मक आए हैं। सीरीज शुरू होने से पहले हर तीसरे दिन कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

बुधवार शाम तक, दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में बायो बबल में आ गई थीं। केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली का आगमन होना बाकी था और अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह देर रा तक चेन्नई पहुंच गए।

टीमें 1 फरवरी तक अभ्यास नहीं करेंगी और अपना पहला अभ्यास सत्र 2 फरवरी को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में करेंगी।


भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा। अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे।

टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)