भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी, प्रमाणिक कार्रवाई कर रहा : रविशंकर

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी, प्रमाणिक कार्रवाई कर रहा : रविशंकर

पटना | केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर की गई कार्रवाई को अग्रिम कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस कार्रवाई के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ भारत प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।”


मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई और भी प्रभावी तरीके से लड़ी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादियों के कई प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट किया है।

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया


पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों, विज्ञापनों का बहिष्कार किया

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)