भारत, अमेरिका कई नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देंगे : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

 ह्यूस्टन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां रविवार को कहा कि अमेरिका और भारत एक ‘मजबूत रक्षा साझेदारी’ स्थापित कर रहे हैं और दोनों पक्ष जल्द ही नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं।

  एनआरजी स्टेडियम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “पिछले एक दशक में भारत में अमेरिकी रक्षा बिक्री 18 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।”


उन्होंने कहा, “हम जल्द ही कई नए रक्षा सौदों को पूरा करना चाहते हैं। इनमें से कईयों पर काम चल रहा है।”

ट्रंप ने कहा, “हम अमेरिकी अंतरिक्ष बल का निर्माण कर रहे हैं और अंतरिक्ष सहयोग में हाथ मिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नवंबर में भारत और अमेरिका हमारे रक्षा समझौते की प्रगति का प्रदर्शन करेंगे, जिसके तहत सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायंफ’ आयोजित किया जाएगा। यह बहुत अच्छा नाम है। बहुत अच्छा नाम।”

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपने राष्ट्रों को ‘पहले से कहीं अधिक समृद्ध बनाने’ के लिए काम कर रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)