भारत अनुच्छेद 370 बाद खुद का ख्याल रखने में सक्षम : अफगान नेता

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल/नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार व पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्ला सालेह ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के दर्जे में बदलाव के बाद भारत खुद ख्याल रखने में पूरी तरह से सक्षम है, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा दे सकता है। सालेह ने ट्वीट किया, “भारत कश्मीर के दर्जे में बदलाव के बाद पूरी तरह से अपना ख्याल खुद रख सकता है। पाकिस्तान हमेशा की तरह मदरसा आतंकवादियों का ब्रेनवाश कर उन्हें हथियार थमा सकता है और अफगान नागरिकों की हत्या करने को कह सकता है, क्योंकि वे भारत विरोधी नहीं हैं।”

सालेह बीते महीने अपने पार्टी कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हो गए थे।


अफगान नेता की यह टिप्पणी भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद आई है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान ने भारत के इस्लामाबाद स्थित राजदूत को निष्कासित कर दिया और सभी सांस्कृतिक व व्यापारिक संबंधों को तोड़ लिया।

सालेह को काबुल में 28 जुलाई को उनकी ग्रीन ट्रेंड पार्टी के कार्यालय में हुए विस्फोट में चोटें आई थीं। जिसके बाद उन्हें वहां से निकाल कर किसी सुरक्षित जगह ले जाया गया।

भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)