भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात का टेस्ट मैच चाहते हैं वार्न

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की चाहत है कि भारत अगले साल आस्ट्रेलियाई दौर पर एडिलेड में दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलें। भारत इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेल रहा है। यह गुलाबी गेंद से बांग्लादेश का भी पहला टेस्ट मैच है।

वार्न ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को ट्वीट कर बधाई भी दी।


पूर्व आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने लिखा, “आपको (सौरभ गांगुली) और विराट कोहली को दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी होने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि अगले साल भारत के आस्ट्रेलिया दौर पर भी ऐडिलेड में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह शानदार होगा।”

वार्न को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी समर्थन मिला है। वॉन भी चाहते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया अगले साल गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलें।

उन्होंने ट्वीट किया, “शानदार सौरभ.. मैं अगले साल आस्ट्रेलिया दौर पर भी यह देखना पसंद करूंगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)