भारत और अमेरिका व्यापार समझौते के काफी करीब : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 25 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका बहुत जल्द ही एक व्यापार समझौते पर पहुंचने वाले हैं और दोनों पक्षों की टीमें एक सीमित व्यापार पैकेज (लिमिटेड ट्रेड पैकेज) पर बातचीत कर रही हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले ट्रंप पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या व्यापार समझौता होने वाला है, इस पर उन्होंने कहा, “हां, मुझे लगता है बहुत जल्द।”


उन्होंने कहा, “हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि बॉब लाइटहाइजर यहां मौजूद हैं, वह भारत और उनके सक्षम प्रतिनिधियों के साथ समझौता कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बहुत जल्द हम एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएंगे।”

उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को लाइटहाइजर के साथ वार्ता करने के लिए न्यूयार्क में हैं।

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उनके और मोदी के पास चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं। इनमें से एक और संभवत: सबसे बड़ा मुद्दा व्यापार का है। हमें साथ मिलकर बहुत सारे व्यापार करने हैं और हम उस पर काम कर रहे हैं।


वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि जहां तक व्यापार का सवाल है, वह शनिवार को ह्यूस्टन में पेट्रोनेट और टेल्यूरियन के बीच 2.5 अरब डॉलर के समझौते से खुश हैं।

उन्होंने (मोदी ने) कहा, “समझौते से 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियों का सृजन होगा। मैं समझता हूं कि यह भारत की ओर से की गई एक बड़ी पहल है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)