भारत-बांग्लादेश अंडर-23 वनडे सीरीज की मेजबानी लखनऊ करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी लखनऊ का इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम करेगा।

यह सीरीज पहले रायपुर में होनी थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण स्थान बदलना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।


पांच मैचों की सीरीज के मैच 19, 21, 23, 25 और 27 सिंतबर को खेले जाएंगे।

भारतीय अंडर-23 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी.आर. शरथ (विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रित्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, ध्रुशांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत ब्रार।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)