भारत, चीन मिलकर एशिया में बदलाव लाएंगे : चीनी राजदूत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन के एक शीर्ष राजदूत का कहना है कि चीन और भारत मिलकर एशिया में बदलाव लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा।

कोलकाता में चीन के महावाणिज्यदूत मा झानवू ने कहा कि दुर्गापूजा जैसे कार्यक्रमों में सहयोग से देशों के बीच मैत्री बढ़ेगी।


इस साल के अंत में दोनों देशों के नेता सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए मिलेंगे।

झानवू ने महावाणिज्य दूतावास के बीजे ब्लॉक कम्युनिटी दुर्गापूजा के साथ साझेदारी करने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, “इस साल के अंत में चीन और भारत के नेता चर्चा करेंगे कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। आज रात की तरह के कार्यक्रमों को याद रखा जाएगा और इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ेगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)