भारत, चीन ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने यहां चीनी उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू से मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा और उन्हें मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

 बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “इस दौरान दोनों ने वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद हुए सकारात्मक घटनाक्रमों का जायजा लिया और भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।”


पिछले साल अप्रैल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में मुलाकात के बाद से नई दिल्ली-बीजिंग संबंधों में वृद्धि हुई है।

इस बीच जापानी मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि शी आगामी आम चुनावों से पहले वुहान के प्रारूप वाले किसी सम्मेलन में मोदी से मिलने के लिए भारत की यात्रा कर सकते हैं।

‘द निक्केई एशियन रिव्यू’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “शी ने वाशिंगटन की बढ़ती आक्रामक व्यापार नीति और आक्रामक भारतीय-प्रशांत कूटनीति से निपटने के एक कदम के रूप में फरवरी की शुरुआत में भारत का दौरा करने का इरादा बनाया है।”


रिपोर्ट के अनुसार, “शी की भारत में मई तक होने वाले आम चुनावों से पहले यात्रा करने की उम्मीद है। लेकिन एक भारतीय सूत्र ने कहा कि यह यात्रा फरवरी में होगी।”

इस मामले में पर जब आईएएनएस ने एक राजनयिक से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने इस तरह की किसी बैठक की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)