भारत का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 0.3 फीसदी घटा (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| देश के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी रहने के कारण दिसंबर 2019 दौरान औद्योगिक उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट आई।

 इससे पहले नवंबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन में 1.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी जबकि एक साल पहले दिसंबर 2018 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। औद्योगिक ये आधिकारिक आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में दिसंबर 2018 के दौरान 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।


सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित औद्योगिक उत्पादन सूचकांक दिसंबर 2019 में 133.5 पर दर्ज किया गया जोकि दिसंबर 2018 के सूचकांक से 0.3 फीसदी नीचे है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2019 के दौरान औद्योगिक उत्पादन की संचयी वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले 0.5 फीसदी रही।

विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में बीते दिसंबर में शून्य से 1.2 फीसदी कम दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में विनिर्माण क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि दर 2.9 फीसदी दर्ज की गई थी।


हालांकि आलोच्य महीने में खनन क्षेत्र के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई जबकि बिजली उत्पादन में गिरावट दर्ज रही।

खनन क्षेत्र का उत्पादन पिछले साल के इसी महीने के शून्य से एक फीसदी नीचे था जो बढ़कर दिसंबर में 5.4 फीसदी हो गया है। वहीं, बिजली उत्पादन का उपसूचकांक 4.5 फीसदी से घटकर शून्य से एक फीसदी कम पर आ गया।

सूचकांक में सबसे अधिक 34.04 के भारांक वाले प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं के उत्पादन में 2.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, इंटरमीडिएट गुड्स का उत्पादन 12.5 फीसदी बढ़ा।

हालांकि इन्फ्रास्ट्रक्चर या निर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर घटकर शून्य से 2.6 फीसदी कम हो गई। इसी प्रकार पूंजीगत वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि दर घटकर शून्य से 18.2 फीसदी रह गई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)