भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च करेंगे गडकरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में अब सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर आ गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इसे लॉन्च करेंगे। रावमट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो अचीले इंडिया की ओर से तैयार इस सीएनजी ट्रैक्टर से किसानों को हर साल ईंधन पर एक लाख रुपये की बचत होगी, जिससे उत्पादन लागत कम होगी।

केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। यह एक स्वच्छ ईंधन है, क्योंकि इसमें कार्बन और अन्य प्रदूषकों की मात्रा सबसे कम है। यह बहुत किफायती है, क्योंकि इसमें सीसा लगभग शून्य के बराबर है। यह कम प्रदूषण फैलाने वाला है जो इंजन की जीवन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और इसके लिए नियमित रखरखाव की कम जरूरत होती है।


बताया जाता है कि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में सीएनजी वाहनों का औसत माइलेज भी बेहतर है। यह बहुत सुरक्षित है, क्योंकि सीएनजी वाहन सीलबंद टैंक के साथ आते हैं, जो ईंधन भरने या स्पिल की स्थिति में विस्फोट की संभावना को न्यूनतम करता है। रिपोर्ट यह बताती है कि डीजल से चलने वाले इंजन की तुलना में रेट्रोफिटेड ट्रैक्टर उससे अधिक या बराबर शक्ति का उत्पादन करता है। इससे डीजल की तुलना में कुल कार्बन उत्सर्जन में 70 प्रतिशत की कमी आई है।

यह किसानों को ईंधन की लागत पर 50 प्रतिशत तक की बचत करने में मदद करेगा, क्योंकि वर्तमान में डीजल की कीमत 77.43 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि सीएनजी केवल 42 रुपये प्रति किलोग्राम हैं।

–आईएएनएस


एनएनएम/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)